कोरोना वैक्सीन के सौ करोड़ डोज होने पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

 

कोरोना वैक्सीन के सौ करोड़ डोज होने पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान


मण्डीदीप - टीकाकरण महाअभियान के चलते ऐतिहासिक 100 करोड़ डोज देश में लगने के अवसर पर औद्योगिक नगर में षनिवार को सामुदायिक भवन पर भाजपा ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जैन, व प्रेमषंकर साहू व मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव  के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हॉस्पिटल स्टाफ डॉक्टर्स, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ तथा नगर पालिका के वेरीफायरों को पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। भाजपा ने कोरोना योद्धाओं द्वारा कोरोनाकाल के दौरान की गई उनकी सेवाओं एवं टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में उनकी महती भूमिका पर अभिनंदन किया। इस दौरान राजेन्द्र अग्रवाल व अरविन्द जैन ने कहा कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत आज हमने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में टीका ही एकमात्र हमारा मुख्य हथियार था। नगर की इस उपलब्धि पर अभियान में जुटे प्रशासनिक अमले सहित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं हर वह आम नागरिक धन्यवाद का पात्र है, जिसने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिये अपना योगदान दिया। भाजपा मंडल महामंत्री अमित जैन ने कहा- प्रधानमंत्री के समर्थ नेतृत्व तथा कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम ने एक अदभुत उपलब्धि हासिल की है। कोरोना वायरस के खिलाफ 100 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। विश्व पटल पर भारत की चमक पहले से कहीं अधिक बढ गई है।  इस अवसर पर भाजपा महामंत्री राजेश भवरें, सुरेन्द्र जैन, मण्डल कोषाध्यक्ष विनोद जैन, युवा मोर्चा के दीपेन्द्र पाल,  महिला मोर्चा की रेखा पाल, पूजा मिश्रा, अमरसिंह पाल, संजय त्रिपाठी, नारायण साहू, घनष्याम गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोरोना वैक्सीन के सौ करोड़ डोज होने पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान


Post a Comment

أحدث أقدم