सेवा समिति ने सीडीएस जनरल विपिन रावत को दी श्रदाजंली

  


मण्डीदीप। 

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत की घटना से औद्योगिक नगर में शोक की लहर है। नगर की सामजिक संस्था सेवा समिति द्वारा शोक सभा का आयोजन कर जनरल रावत और उनके साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। गुरूवार को बास्केटबाल मैदान में सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सेवा समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पाल ने कहा कि बिपिन रावत के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए . भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल, अरविंद जैन, पवन श्रीवास्तव, विनोद जैन ने कहा कि देश के वीर जवान दिन और रात, गर्मी और बारिश के बीच देश की सरहदों पर पहरा देते हैं। इसलिए उन वीर सपूतों की परिस्थितियों को महसूस करते हुए खुले आसमान के नीचे कड़ाके की सर्दी में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा, ‘जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त के रूप में उन्होंने सुरक्षा तंत्र और हमारे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया. रणनीतिक मामलों में उनकी दूरदृष्टि असाधारण थी. उनके निधन ने मुझे गहरा सदमा पहुंचाया है.’। इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र अजमेरा ,राजेश भंवरे ,संजय त्रिपाठी, जितेंद्र मैना,प्रार्थना चौहान, साधना नागर ,राधिका पाल ,दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, घनश्याम गोस्वामी ,सुरेंद्र चौहान, मोनू साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

أحدث أقدم