नेमीरतन ट्रस्ट ने मनाई नेमीचन्द्र जैन की पुण्यतिथि

 


मण्डीदीप

शहर की सामजिक संस्था श्री नेमीरतन परमर्थिक समिति द्वारा संस्था के सूत्रधार नेमीचन्द जैन की पुण्यतिथि पर उन्हे पुष्पजंलि अर्पित की गई। संस्था के अध्यक्ष विनोद जैन आएनजी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेमीरतन परमर्थिक समिति समाजिक क्षेत्र में गरीब ष्षोषित वर्ग के लिए कार्य करने वाली संस्था है। जिसके द्वारा स्वर्गीय नेमीचन्द जैन की पुण्य तिथि मनाई गई। जिसमें उनको श्रदासुमन अर्पित किए गए। साथ ही इस दौरान धरमवीर जैन गु्रप द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवा समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पाल,पूर्व नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान, गैदांलाल पाल, अरविन्द जैन,  विमल जैन, समिति के सचिव अमित जैन , राजेष भवरें, मुरली धर्मवाणी, मुन्नवर पटेल, जीवन चोकसे, आजाद जैन, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

أحدث أقدم