मण्डीदीप। हॉकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की सोनिया कुमरे को भारत सरकार की टॉप्स योजना अन्तर्गत नेशनल सेंटर ऑफ एकसीलेंश में प्रशिक्षण व ट्रायल हेतु चयन किया गया है।नेशनल सेंटर फ़ॉर एकसीलेंश बेंगलूरू में दिनांक 17 से 29 जनवरी 2022 तक प्रशिक्षण उसके उपरांत चयन किया जायेगा। टॉप्स योजना में देश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाकर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर ओलम्पिक व एशियन गेम्स के लिए तैयार किया जाता है। मध्यप्रदेश से 10 खिलाड़ियों को इस प्रशिक्षण/ चयन के लिए चयनित किया गया है । कु. सोनिया का चयन जूनियर राष्ट्रीय हाँकी चैम्पियनशिप झारखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है । कु. सोनिया वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में प्रशिक्षणरत् है । कुमारी सोनिया के चयन होने पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल एंव ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी समाजसेवी जगदीश सोनी जी वरिष्ठ प्रशिक्षक निसार उल्लाह भोजपुर स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष मिथिलेश रघुवंश आलोक भार्गव जी मनीष मालवीय जी आरपी गोयल जी उत्तम सर जी दिनेश डांगी जी रिजवान अली सद्दाम खान सौरभ सिंह नरेंद्र सिंह जी सोनिया व उनके प्रशिक्षक श्री प्रहलाद राठौडं को बधाई देते हुए शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।
إرسال تعليق