मण्डीदीप हॉकी फीडर सेंटर के विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान




मंडीदीप

जिला हॉकी संघ रायसेन द्वारा एसोसिएशन ऑफ़ ऑल इंडस्ट्रीज़ मंडीदीप के सहयोग से इंटर फीडर सेंटर हॉकी प्रतियोगिता के विजेता बालिका हाँकी टीम एंव उपविजेता बालक हाँकी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के हॉल में किया गया | सम्मान स्वरूप सभी 40 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव, पूर्व भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल जी अग्रवाल, मंडीदीप इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दीपक गुप्ता राजा अग्रवाल जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, थाना प्रभारी सतलापुर विनोद परमार निसार उल्लाह उत्तम सर दिनेश दांगी जी सर जिला निर्मल यादव जी हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव,   मनीष मालवीय सौरभ सिंह रिजवान सद्दाम खान अली नरेंद्र सेन राहुल डागर आरती भलावी जिला जिला हॉकी संघ रायसेन के सचिव प्रह्लाद राठौड़ कोच उपस्थित थे ।




Post a Comment

أحدث أقدم