स्वसहायता समूह, व्यापारी महासंघ तथा छात्राओ से चर्चा की।
मण्डीदीप।
शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में जन भागीदारी के लिए नगर पालिका द्वारा स्वच्छता चैलेंज प्रतियोगिता समेत अन्य तरह की गतिविधियां करने जा रहा है। इस दौरान पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज करेगा। कोई भी नगरवासी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकता है।इसके लिए उन्हें स्वच्छता से संबंधित, जीरो डंप, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और अन्य विषयों पर जिंगल, ऐप, लघु फिल्म, वीडियो आदि बनाकर नगर पालिका को भेजना होगा। स्वच्छता को लेकर विशेष कार्य करने वाले लोग भी अपने काम से जुड़ी जानकारी नगर पालिका को दे सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को निगम पुरस्कृत करेगा। नगर पलिका सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कोई भी नगरवासी स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़े। इसमें जीतने वाले को अवार्ड दिया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओ के साथ गुरूवार को नगर पालिका परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसटर अमित जैन ने कहा कि स्वच्छ सर्वे में वेस्ट मैनेजमेंट और सीवरेज के साथ ही पब्लिक हेल्थ पर भी फोकस रहेगा। सर्वे का दायरा बढ़ा दिया है। इसके तहत एनजीओ, वेलफेयर सोसायटी, वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों, सीनियर सिटीजन और युवाओं से सहयोग लिया जाएगा। वेस्ट मैनेजमेंट के तहत गीले, सूखे और खतरनाक कूड़े को अलग-अलग करने का अभियान और तेज किया जाएगा। नगर निगम को अब अपने काम की रिपोर्ट पूरी तरह से डिजिटल करनी होगी। इसमें रोजाना काम करने की रिपोर्ट देनी होगी। इसका रिकार्ड अपलोड करने से छूट रहेगी। इस दौरान ष्षासकीय स्कूल की छात्रा से चर्चा भी गई। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपीन भर्गाव, नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक राजेषकुमार सोनी, नगर पालिका उपयंत्री संतांेष वैष्य ,मयुर गेड़ाम सहित व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق