हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा । ग्राम पानतलाई में 74 वां भारतीय सेना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । पानलताई के माटी के लाल करीब एक दर्जन युवा भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे है । जिनकी फ़ोटो फ़्लेक्स प्रिंट होर्डिंग्स गाँव के मुख्य चौक चौराहे पर लगाई गई आयोजनकर्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव के युवा अधिक से अधिक प्रेरणा लेकर भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने की भावना जागृत हो साथ ही भारतीय सेना दिवस की उपलक्ष्य में पौधा रोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली । पूर्व रिटायर्ड भारतीय सेना के जवान हुकुम सिंग राजपूत ने बताया कि 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता है। आज के दिन को हर साल भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 15 जनवरी भारत के गौरव को बढ़ाने और सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों के सम्मान का दिन होता है। इस साल भारत का 74 वां भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है।
*ये जवान देश की सेवा में है*
*7 आर्मी, 8 पुलिस पानतलाई के लाल देश के सेवा में है*
*पुलिस*
जे.एस वरगले म.प्र.पुलिस 1937 1967,
आर एस जोशी म.प्र. पुलिस 1939,1976
सुशील कुमार गौर
2007 आज तक
चंदन कुमार दोगने
सीआईएसएफ
2009 से आज तक
संतोष कुमार
मप्र पुलिस
2010 आज तक
सुधीर कुमार गौर
सीआईएसएफ
2017 से आज तक
अर्जुन कुमार दोगने
मप्र पुलिस
2017 से आज तक
कपिल मालवीय
मप्र पुलिस 2011 से 2014
*आर्मी*
मदनलाल गुर्जर
आर्मी सफ्लाई कोर
1970 से 1996
शरद जोशी
ई.एम.ई 1985 से 2001
मोहनलाल गौर
एम ए सी
1988 से 2014
हुकुम सिंग राजपूत
असम राइफल्स
1999 से 2020
दिलीप कुमार राजपूत
असम राइफल्स
2003 से आज तक
तीरथ सिंह राजपूत
आर्मड रेजीमेंट
2009 से आज तक
पवन गौर ई.एम.ई
2008 से आज तक
आयोजक हुकुम सिंग राजपूत (रिटायर्ड), हरिशंकर दोगने, सुनील कुमार दोगने, विकास खोरे, पवन व्यास, विपिन मालवीय सोहित रत्नदीप खोरे, इनका विशेष सहयोग रहा इस मौके पर राष्ट्रीय कराटे चैपियन अनिल मल्हारे,सरपंच सत्यनारायण राजपूत,निर्भयदास बाँके,मुन्नालाल छापरे,रामविलास पाटिल, जयनारायण खोरे,चदरसिंह राजपूत,गयाजी दोगने, सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق