मण्डीदीप पुलिस को मिली बड़ी सफलता


दुकानदार को चकमा देकर सोने की चेन से भरा डब्बा लेकर भागा बदमाश, पुलिस ने पीछा कर किया गिरफ्तार


मण्डीदीप पुलिस को मिली बड़ी सफलता


राज सोनी (मनीष)

मण्डीदीप -- शहर में बुधवार को मंगल बाजार स्थित दिव्या ज्वैलर्स पर सोने की चेन खरीदने आये एक युवक ने दुकानदार से चेन दिखाने को कहा। दुकान संचालक देवेंद्र अग्रवाल ने सोने की चेन का डब्बा दिखाया। युवक को चेन पसन्द नही आने के कारण दुकानदार ने दूसरा डिब्बा उठाने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ा आरोपी  डिब्बा उठाकर भाग गया। दुकानदार देवेंद्र अग्रवाल अपने बेटे के साथ उसके पीछे भागे। बाजार में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने आरोपी को भागते हुए देखा तो उसे धरदबोचा। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान 28 वर्षीय शिवराज उर्फ छोटू राजपूत पिता मनमोहन सिंह निवासी समरधा के रूप में कई गई।  पुलिस ने आरोपी के पास से 5 सोने की चेन कुल वज़नी 39.570 ग्राम लगभग 2 लाख रुपए का माल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 41/2021धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मनोज सिंह, ऊनि नरेंद्र पाण्डे, प्र आर गौतम कश्यप, प्र आर हुकुम सिंह, आर सुरेंद्र धवन का सराहनीय कार्य रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم