- 1 से 7 मई के बीच होगा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
- राजधानी भोपाल के आसपास पहलीबार हो रहा कथा व्यास जया किशोरी की कथा का आयोजन
- कोविड के चलते दो वर्ष से टल रहा था आयोजन
मंडीदीप
राजधानी भोपाल के पास औधोगिक शहर मंडीदीप में आगामी 1 से मई के बीच श्री राधे की स्वरलहरियां गूंजेगी। मौका होगा युवक-युवतियों में लोकप्रिय कथा व्यास जया किशोरी के मुखारविंद से आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का। शहर में बीते दो वर्ष से जया किशोरी की भागवत कथा का कार्यक्रम प्रस्तावित है, लेकिन कोविड के चलते आयोजन नहीं हो पा रहा था, चूंकि अब शासन स्तर पर सभी प्रकार की पाबंदियां समाप्त हो चुकी है, इसलिए अब मई माह में 1 से 7 तारीख के बीच कथा आयोजित होगी।
शहर के सतलापुर रोड स्थित दशहरा मैदान पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, भागवत कथा के आयोजन का प्रबंधन देख रहे मिथलेश रघुवंशी ने बताया कि कथा के लिए करीब एक लाख वर्ग फ़ीट का पंडाल तैयार किया जाएगा, वहीं गर्मी का मौसम देखते हुए आयोजन स्थल पर पेयजल सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगीं।
उमड़ता है जनसैलाब-
जया किशोरी की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, जया किशोरी एक कुशल भागवत प्रवक्ता होने के साथ मधुर भजन गायक भी हैं, सोशल मीडिया पर आपके लाखो फॉलोवर्स हैं, यही बजह है कि जहां भी किशोरी जी की कथा आयोजित होती है, श्रोताओं के जन सैलाब उमड़ता है, खासकर बड़ी संख्या में युवा वर्ग कथा सुनने के लिए पहुंचता है। राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में पहलीबार जया किशोरी की भागवत आयोजित हो रही है, इसलिए बड़े पैमाने पर लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
إرسال تعليق