मंडीदीप।
67 वी राष्ट्रीय शालेय अंडर 14 हाँकी प्रतियोगिता दिनांक 28 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 ग्वालियर में भाग लेने वाली 18 सदस्यी मध्यप्रदेश बालिका टीम में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की कु. महक मालवीय, आरती कोंदल, वर्षा डिंडोरे एंव बालक टीम मे श्री ख़ालिद खान का चयन किया गया है ।
चारों खिलाड़ियों के चयन होने पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी , ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव, उपाध्यक्ष रिज़वान अली , प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर एंव संध्या मेहरा ने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।
إرسال تعليق