4 दिन पहले जहां हुई थी युवक की हत्या, वहां ड्राई डे के दिन खूब बिकी अवैध शराब

 


पुलिस की नाक के नीचे फलफूल रहा है शराब का अवैध कारोबार



आबकारी विभाग दिखा नदारद


    




मण्डीदीप - 2 अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे थें। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनकी जयंती में ड्राई डे रखा जाता हैं। परंतु मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुए औद्योगिक नगर मंडीदीप में दिन भर अवैध शराब परोसी गई। यहीं नहीं यह शराब वहां बिक रही थी जहां पर 4 दिन पूर्व ही शराब के नशे में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें एक युवक की जान चली गई थीं, वही दूसरा व्यक्ति अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। इसके बावजूद भी ना तो मंडीदीप में आबकारी विभाग और ना ही पुलिस प्रशासन वहां दिखाई दिए। ड्राई डे पर शहर में कई जगहों पर देशी एवं अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेची गई। जिसमें प्रशासन एवं आबकारी विभाग के उदासीन रवैया से बेखौफ गांधी जी के सपनों पर एवं उनके पद चिन्हों पर चलने वाले नारे पर पलीता लगाता दिखा। वहीं शराब माफियाओं द्वारा पुलिस की नाक के नीचे खूब धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही हैं। जिससे अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। और पुलिस का इन शराब माफियाओं के प्रति उदासीन रवैया दिखायी दे रहा हैं।


ये भी पढ़े ---------


शराब के नशे में दो गुटों में मारपीट 
एक युवक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल


https://timesofmandideep.page/6WzJwb.html



अवैध अहाते बने विवाद के गढ़ - शहर में जहां एक ओर पुलिस की नाक के नीचे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिससे कई घर और परिवार तो बर्बाद हो ही रहे हैं। वहीं नगर में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अहाते भी लड़ाई झगड़े के गढ़ बनते जा रहे हैं।  जिसके कारण आए दिन मंडीदीप में देषी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के सामने लड़ाई झगड़े देखे जा सकते हैं। इसकी दूसरी मुख्य वजह यह भी है की अहाता संचालक एवं शराब ठेकेदार के कुछ गुर्गे अवैध तरीके से वहां संचालित हो रहे  ठेले एवं गुमटी से वसूली कर है।
 
4 दिन पहले हुई थी युवक की जघन्य हत्या - शहर में अभी 4 दिन पूर्व ही मंगल बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने शराब पीने को लेकर एक युवक की हत्या हुई थी। जिसकी अभी गुत्थी सुलझी भी नहीं थी। कि आबकारी विभाग अपने पुराने असंवेदनशील रवैया को अपनाया जा रहा हैं। जिसके कारण अवैध शराब पर पाबंद नहीं लग सका।


इनका कहना है ‌‌‌-
हमें जानकारी मिली थी कि अंग्रेजी शराब की दुकान के पास अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। जिसके उपरांत पुलिस द्वारा वहां से 24 देसी पाव एवं 11 अंग्रेजी पाव पकड़ा गया। जिसमें आरोपी के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
राजेश तिवारी थाना प्रभारी मण्डीदीप


 


Post a Comment

أحدث أقدم